नरवाना, 7 सितंबर (निस)
हरियाणा विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट भी मौजूद रहे। यह बैठक विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा के निर्देशानुसार आयोजित की गयी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरवाना नगर पार्षद आशुतोष ने बताया कि बैठक में विप्र समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के बारे चर्चा की गयी। इसमें निर्णय लिया गया कि पूरे हरियाणा में सभी टीमों के साथ मिल कर आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए विचार विमर्श किया जाए तथा जिला व उपमंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर टीम का भी विस्तार किया जाए।