जगाधरी (निस) :
जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बृहस्पतिवार को ग्राम घाड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर चिकन, मद्दीपुर, शहजाद वाला, फकीर माजरा आदि का दौरा कर लोगों को जलसंरक्षण को लेकर जरूरी बातें बताई। रजनी गोयल ने कहा कि पानी का इस्तेमाल जरूरत पडऩे पर ही करें। ऐसा कर हम भावी पीढ़ी के लिए जल बचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि शास्त्रों में भी वर्णित है कि जहां पर पानी व्यर्थ बहता है, वहां पर लक्ष्मी का स्थाई निवास नहीं होता। इस अवसर पर मैडम गोयल ने पानी जांचने के लिए जीवाणु परीक्षण किटें भी वितरित की। उन्होंने ग्राम वासियों को जल संरक्षण संबंधित पंपलेट भी वितरित किए।