अम्बाला, 7 फरवरी (निस)
जिले के गांव कंबासी के लोगों ने गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। ग्रामीणों का आरोप था कि जहां एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न गांवों के जोहड़ों के रखरखाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं गांव कंबासी के जोहड़ की ओवफ्लो की समस्या पिछले 20 सालों से ज्यों की त्यों है। गंदे पानी की निकासी न होने के कारण जोहड़ का गंदा पानी सडक़ों व गलियों में यहां-वहां फैल रहा है। जिससे ग्रामीण ही नहीं सड़क से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक भी परेशान हैं। गंदे पानी के कारण गांव में बीमारियों के फैलने का भय बना है। गांव की मुख्य सड़क पर हर समय बदबूदार गंदा पानी खड़ा रहता है। लोग गंदे बदबूदार पानी से निकलकर जाने को विवश हो रहे हैं।