प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर नशा मुक्ति केंद्र का संचालक गिरफ्तार : The Dainik Tribune

प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर नशा मुक्ति केंद्र का संचालक गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर नशा मुक्ति केंद्र का संचालक गिरफ्तार

कैथल, 16 फरवरी (हप्र)

पुलिस ने गुहला के डेरा भाग सिंह में चल रहे राहत नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीती 28 दिसंबर 2022 को थाना गुहला पुलिस के एसआई शमशेर सिंह व एसडीएम गुहला, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, नायब तहसीलदार गुहला, रामजी लाल सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसाइटी, कुलदीप शर्मा समाज कल्याण अधिकारी, संदीप गोयल एसएमओ गुहला, राकेश शर्मा अस्सिटैंट फुड ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा एक संयुक्त टीम तैयार करके डेरा भाग सिंह में चल रहे एक राहत नशा मुक्ति केंद्र का औपचारिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान वहां से मेज पर रखी एपसोलिन 138 गोली, क्लोबा 16 गोली, सेलजोटास 26 गोली, क्लोबाजम 246 गोली, एनकोरेट क्रोनो 23 गोली सहित कुल 449 गोलियां तथा एपसन 100 एमजी एक शीशी बरामद हुई थी। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने क्लोबा 10 नामक की 16 गोलियों तथा क्लोबागम 5 एमजी की 246 गोलियों को प्रतिबंधित बताया था।

जिसके बारे में थाना गुहला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाने से मौके पर पहुंचे एसआई नरेश द्वारा मौके पर मिले डेयरी वाला चौक रामगढिया गुरुद्वारा समाना पंजाब निवासी जगन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इस नशा मुक्ति केंद्र का मालिक माजरी निवासी श्याम सिंह है। जो हाल बूटा सिंह कॉलोनी पटियाला पंजाब में रहता है और जो ये दवाइयां वहीं लाता है। इस पर बुधवार को श्याम सिंह को पटियाला से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र