झज्जर, 7 दिसंबर (हप्र)
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिले में 9 दिसंबर को जजपा की प्रस्तावित जन सरोकार रैली के लिए जनता के साथ-साथ युवाओं में भारी उत्साह है। इस दिन सिरसा से दस हजार बाइकों का काफिला रैली पहुंचेगा। इस काफिले में बुलेट पर वह स्वयं होंगे और बीस हजार युवा बाइकों पर सवार होकर रैली में शिरकत करेंगे। जुलाना के विधायक द्वारा अपने समर्थकों को रैली में खा-पीकर आने के निर्देश के वायरल वीडियो पर भी दिग्विजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी और विधायक के बयान को केवल मजाक बताया। बाद में दिग्विजय ने इशारों ही इशारों में एक तरह से विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में आने के बाद जिम्मेदार होना पड़ता है। जो जनप्रतिनिधि होते हैं उनकी जिम्मेदारी तो ओर ज्यादा बढ़ जाती है।
‘चौटाला साहब का आशीर्वाद हमारे साथ’
चौटाला परिवार के एक होने की सुगबुगाहट व बाद में इनेलो द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का खंडन करने को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बात का खंडन करने वाले कौन लोग हैं यह सभी जानते हैं, लेकिन उन्हें खुशी इस बात की है कि आदरणीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद उनके साथ है। बहुत जल्द ही वह समय भी आएगा जब चौटाला साहब उनके साथ खड़े होकर उन्हें और उनकी पार्टी को अपना पूर्ण आशीर्वाद देंगे।