चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)
कोरोना काल के बाद कौशल की मांग और आपूर्ति को आधार बनाकर व्हीबाक्स द्वारा टैग्ड, सीआईआई, एआईसीटीई और यूएनडीपी द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई इंडिया स्किल रिपोर्ट-2021 के अनुसार देश में दिल्ली एनसीआर, ओडिशा व उत्तर प्रदेश में रोजगार योग्य प्रतिभा की भारी उपलब्धता है। सर्वे में खुलासा हुआ है कि 45.9 प्रतिशत युवाओं को उच्च स्तरीय रोजगार के अनुकूल माना गया है।
द इंडिया स्किल रिपोर्ट के बारे में व्हीबाक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि आगामी वर्ष के दौरान भारत में सबसे ज्यादा भर्तियां बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों के साथ-साथ आईटी और आईटीईएस वाले उद्योगों में होंगी। इनके बाद दूसरा नंबर स्वास्थ्य, ऑटोमोटिव, रिटेल सेगमेंट, लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्र हैं। निर्मल सिंह के अनुसार, देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले दिल्ली एनसीआर, कर्नाटक व महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।