सफीदों, 26 अक्तूबर (निस)
भागखेड़ा के किसान विनोद के खेत से 9 अक्तूबर को डीजल इंजन चोरी के मामले में पिल्लूखेड़ा पुलिस ने जांच कर गांव के ही रिंकू को दबोच लिया। उसने इंजन पास के बागड़ूकलां निवासी टिंकू को बेच दिया। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया और उससे सामान बरामद किया है। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने घर मे घुसकर लाठी, डंडों से हमला करने के आरोपी गांव कालवा के विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसे सफीदों न्यायिक परिसर से काबू किया गया है। इस गांव की पूनम ने गांव के ही पवन, अमन, शिवा, कमल उर्फ खंडू, शंकर, मन्नू व उसका भाई कोकल, विकास, अरुण, लीला, बलजीत व कुछ अन्य पर आरोप लगाया था।