धर्मपाल चौधरी बने इन्द्री के बीईओ, अध्यापकों ने किया स्वागत
इन्द्री (निस) : बीआरसी नीलोखेड़ी से पदोन्नत हुए धर्मपाल चौधरी ने इन्द्री के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पद ग्रहण कर लिया। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी समेत नीलोखेड़ी, लाडवा व विभिन्न खंडों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उन्हें पदग्रहण करवाने पहुंचे। स्वागत समारोह में बीईओ इन्द्री की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण, डीएसपी सतीश गौतम, इन्द्री के विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों, प्राध्यापकों, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, समग्र शिक्षा कर्मचारी संघ समेत विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया। धर्मपाल चौधरी ने स्कूल मुखियाओं और अध्यापकों को मन लगाकर अपने स्कूलों में काम करने का आह्वान किया। मौके पर मोहन सिंह राणा, शेखर चंद्र, अरुण कुमार, इन्द्रवेश, पूनम चहल, मंदीप कौर, गुरजोग सिंह, जगतार सिंह, राजबीर सीकरी, विनोद कुमार, महिन्द्र खेड़ा व रणधीर मौजूद रहे।