धारणा व रिया ने जीता स्वर्ण पदक
रेवाड़ी (हप्र) पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया महिला संघ की ओर से आयोजित जोनल स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में धारूहेड़ा स्थित आरपीएस विद्यालय की कक्षा-नौवीं की छात्रा धारणा रावत व आठवीं की रिया शर्मा की लयबद्ध जोड़ी ने...
रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित आरपीएस स्कूल में विजेता छात्राओं के साथ स्कूल अध्यक्षा पवित्रा राव व अन्य। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया महिला संघ की ओर से आयोजित जोनल स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में धारूहेड़ा स्थित आरपीएस विद्यालय की कक्षा-नौवीं की छात्रा धारणा रावत व आठवीं की रिया शर्मा की लयबद्ध जोड़ी ने स्वर्ण पदक व पुरस्कार स्वरूप 15 हजार रुपये की राशि प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्षा डा. पवित्रा राव व प्राचार्या रमनप्रीत कौर ने विजेता छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नियमित योग से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा का निष्कासन होता है और योग मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है।
Advertisement
Advertisement
