स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर धनखड़ बोले, ‘आप’ में महिलाओं का सम्मान नहीं
झज्जर, 19 मई (हप्र) आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के सीएम ऑफिस में हुई मारपीट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने आप पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले...
झज्जर, 19 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के सीएम ऑफिस में हुई मारपीट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने आप पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में मारपीट के आरोपी वैभव की गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी में हीं नहीं बल्कि केजरीवाल में भी बुरी तरह से घबराहट है। धीरे-धीरे सारी चीजे सामने आ रही हैं। कुछ ही समय पर सारी स्थिती स्पष्ट हो जाएगी।
ओपी धनखड़ झज्जर में सोमवार को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान धनखड़ ने कहा उक्त मामले में केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर केजरीवाल की पार्टी के लोग प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है, लेेकिन वह उनसे यह जरूर पूछना चाहेंगे कि जब मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी हुई तब उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया।
धनखड़ को पार्टी की तरफ से दिल्ली का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। इसी के चलते धनखड़ ने मीडिया के सामने हरियाणा और दिल्ली की सभी 17 सीटें जीतने का दावा भी किया।
उन्होंने कहा कि अमित शाह का झज्जर आगमन पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने और धारा 370 को हटाने में अमित शाह का अहम योगदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा आगमन के बाद उन्होंने प्रदेश की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से भाजपा के सभी दस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो गई है।

