रोहतक, 22 अप्रैल (हप्र)
लाला हरद्वारी मल दिगंबर जैन मंदिर की ओर से मूर्ति प्रतिष्ठा के दूसरे दिन पुरानी अनाज मंडी में नवनिर्मित जिनालय में श्रद्धालुओं ने अभिषेक, पूजा अर्चना की। विधानाचार्य पंडित विनोद कुमार, पंडित सनत ने मंत्रोच्चारण करके मंदिर की सभी क्रियाएं पूरी करवाई। इस अवसर पर भगवान महावीर का भजन कीर्तन किया गया। महिलाओं ने धार्मिक भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया की प्रातः 6.30 बजे आचार्य श्री 108 संयम सागर जी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने श्री जी का अभिषेक किया और माह शांतिधारा संपन्न की। इसके बाद समूच्य पूजन, नवदेवता पूजन, श्री मुनि सुब्रतनाथ पूजन, भगवान श्री पारसनाथ पूजन व महावीर स्वामी पूजन के साथ यज्ञ मण्डल विधान के अष्ट द्रव्य से बना द्रव्य भगवान के चरणों में समर्पित किया। सभी ने संगीतमय भगवान महावीर स्वामी की महा आरती की।