मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भक्तों ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में किये दर्शन

अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की महासंगम यात्रा जारी
महासंगम यात्रा के सदस्य सोमवार को त्रिशूल व भगवान भोलेनाथ की मूर्ति लेकर अपने अगले गंतव्य की ओर चलते हुए। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 3 फरवरी (हप्र)

अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (आईएमपीसी) एवं भगवा ऐप द्वारा आयोजित महासंगम यात्रा ने एक फरवरी को आंध्र प्रदेश में प्रवेश किया। यात्रा के सदस्य सर्वप्रथम श्रीशैल पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये पहुंचे। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के श्रीशैल पर्वत पर स्थित है। इसे दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है और यहां भगवान शिव की पूजा करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है। इस भव्य यात्रा का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव व आईएमपीसी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं एवीपीएल इंटरनेशनल के चेयरमैन दीप सिहाग सिसाय द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा में आईएमपीसी के 80 सदस्य एवं अन्य गणमान्य यात्रा कर रहें है। फिलहाल यात्रा रामेश्वरम की ओर प्रस्थान कर चुकी है और उम्मीद है कि रात तक वहां पहुंच जाएगी।

Advertisement

रामेश्वरम में यात्रा का पड़ाव

बता दे कि यह यात्रा 25 जनवरी से चल रही है जोकि प्रयागराज के महाकुंभ से शुरू होकर झारखंड के बैधनाथ धाम होते हुए, उड़ीसा स्तिथ लिंगराज मंदिर में दर्शन कर यात्रा ने काकिनाड़ा के द्राक्षरामम में पूजा अर्चना की। यात्रा महाराष्ट्र के अमरावती में मौजूद अमर लिंगेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंची, इसके बाद यात्रा ने आंध्र प्रदेश के लिए प्रस्थान किया और रविवार को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर वेल्लोर होते हुए रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया। दो फरवरी को यात्रा मल्लिकार्जुन से चलकर वेल्लोर पहुंची और यहां जलाकंडेश्वरर मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद यात्रा ने आईटीआई संस्थान का दौरा किया, जहां 2 हजार छात्रों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा सोमवार को रामेश्वरम की ओर प्रस्थान कर चुकी है।

Advertisement
Show comments