होडल, 27 अगस्त (निस)
होडल के बांसवा गांव के समीप स्थित शेषसाई मंदिर में आज पुत्रदा एकादशी पर हजारों भक्तजनों ने भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन किए। मंदिर के सामने ही एक तालाब है जिसको क्षीरसागर के नाम पर जाना जाता है जहां पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तजनों द्वारा मंदिर के सामने स्थित क्षीरसागर में स्नान कर भगवान लक्ष्मी नारायण का भोग लगाया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि आज पुत्रदा एकादशी पर शेषसाई में स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने से भारी पुण्य की प्राप्ति होती है और मनुष्य को मोक्ष मिलता है। यहां स्थित नारायण भगवान की लेटी हुई प्रतिमा स्थापित है जिसमें माता लक्ष्मी द्वारा उनके चरण दबाये जा रहे हैं।
प्रतिमाह एकादशी के पर्व पर यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन पुत्रदा एकादशी का यहां पर एक विशेष महत्व है। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के हजारों श्रद्धालु दर्शन करते हैं और व्रत रखते हैं। इस मंदिर के प्रति नागरिकों की इतनी आस्था है कि वह यहां पर अपनी मनोकामना पूरी होने पर भंडारे का आयोजन करते हैं।