सिरसा, 4 सितंबर (हप्र)
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवा रहे हैं। यह बात विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा ने गांव जोधकां में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास-उदघाटन अवसर पर कही। उन्होंने खालों के निर्माण के लिए 25 लाख, ढाणियों में पीने के पानी के कुंड़ निर्माण के लिए 6 लाख रुपये देने की घोषणा की तो प्राचीन शिवमंदिर जीर्णोद्धार के लिए एक लाख और जिम की मरम्मत को 50 हजार रुपये की धनराशि दी, साथ ही जिम का सामान देने की भी घोषणा की। उन्होंने जनसमस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से समाधान करवाया। गोबिंद कांडा अपने सहयोगी हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, इंद्रोश गुज्जर, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव आदि के साथ गांव जोधकां पहुंचे। इस मौके पर सरपंच आनंद स्वरूप खिची, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, रमेश गिरी, राकेश गिरी, भालसिंह पुनिया, सुनील राजपूत, विहारी जागू, भूप सिंह जागू, पवन गिरी, देसराज सिंह कंबोज आदि मौजूद थे।