बाबैन, 28 जून (निस)
हलका लाडवा के विधायक चौधरी मेवा सिंह ने कहा है कि मैं राजनीति को सेवा का रूप मानता हूं, इसलिए उनकी हमेशा सोच नि:स्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की सेवा व भला करने की रही है और रहेगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार न होते हुए भी मैने अपने प्रयाशों से हलका लाडवा में रूके पड़े अनेक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि हलका लाडवा में विकास कार्य गुल और भ्रष्टाचार फुल जनता के जायज कार्य भी बिना पैसे के नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनकी पहली प्राथमिकता लड़कियों को, गरीब ,बेसहारा व जरूरमंद लोगों की मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर बाबैन मंडी प्रधान लाभ सिंह, जयपाल पांचाल बाबैन, मोहन लाल चुघ, हरिकेश सैनी रामसरनमाजरा, समाजसेवी रामपाल सैनी बाबैन, प्रवीन कुमार, नाथी राम सैनी, रघवीर सैनी मौजूद थे।