मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तोशाम हलके का विकास प्राथमिकता : शशिरंजन परमार

भिवानी, 19 सितंबर (हप्र) तोशाम से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशिरंजन परमार ने बृहस्पतिवार को भानगढ़, मालवास देवसर, मालवास कोहाड़, कुसुंभी, केहरपुरा, टिटाणी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जीतवानबास, शिमली, मनसरवास, सुंगरपुर गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित...
तोशाम के एक गांव में लोगों को संबोधित करते शशिरंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 सितंबर (हप्र)

तोशाम से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशिरंजन परमार ने बृहस्पतिवार को भानगढ़, मालवास देवसर, मालवास कोहाड़, कुसुंभी, केहरपुरा, टिटाणी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जीतवानबास, शिमली, मनसरवास, सुंगरपुर गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। शशीरंजन ने कहा कि लोगों के मिल रहे समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तोशाम की जनता ने अपना विधायक चुन लिया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य तोशाम क्षेत्र व यहां के लोगों का विकास रहा है। जिस उद्देश्य प्राप्ति के लिए वे पिछले कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। परमार ने कहा कि वे तोशाम की जनता के आदेशानुसार निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि यहां की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा में भेजती है तो तोशाम विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्हें लड्डुओं और केलों से तोला गया।

Advertisement
Show comments