चंडीगढ़, 24 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विकास का खाका तैयार करते हुए सभी जिलों का विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है। अब इसी के तहत जिलों में काम होंगे। सरकार का फोकस मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट पर रहेगा। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग सीधे चंडीगढ़ से होगी। विजन डाक्यूमेंट को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को रोहतक व हिसार मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, हिसार के मंडलायुक्त चंद्रशेखर, हिसार, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, झज्जर व रोहतक के डीसी ने भाग लिया। बाकी मंडलों के अधिकारियों के साथ भी मुख्य सचिव चरणबद्ध तरीके से बैठकें करेंगे। कौशल ने सभी डीसी उपायुक्तों को विजन डाक्यूमेंट के तहत 3 माह, 12 माह व 36 माह के विजन को लेकर विकास कार्यों की चरणबद्ध तरीके से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को उनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य की स्थल पर जाकर हर 15 दिन में अवश्य जांच करें। डीसी अपने-अपने जिले को अग्रणी बनाने के लिए अन्य क्षेत्रों में अच्छे विकल्प तलाशें और उन्हीं को आधार मानकर कार्य करें। उन्होंने कहा, प्रत्येक जिले में पांच ऐसी बड़ी परियोजनाओं की पहचान करें, जिनको क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके। इन परियोजनाओं में लम्बी और छोटी अवधि की योजनाएं भी शामिल की जाएं। विशेषकर विलेज मैपिंग और स्वामित्व योजना पर भी तेजी से कार्य किया जाए।