बाढड़ा, 16 फरवरी (निस)
बाढड़ा उपमंडल में सडक़, बिजली पानी, कृषि कार्य के लिए बड़े बजट को स्वीकृत किया गया है जिसे जल्द ही धरातली अमलीजामा पहनाया जाएगा। प्रदेश में पहली बार युवाओं को उनके ही गृह प्रदेश में ही रोजगार का मार्ग तैयार कर विशेष कानून बनाया गया है। किसान आंदोलन में शामिल सब अपने ही अन्नदाता हैं और पार्टी उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्प हैं। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव गोपालवास में आईएएस मंदीप पूनिया के आवास पर आयोजित विवाह कार्यक्रम में पत्रकारों के समक्ष कही। इससे पूर्व उन्होंने कादमा में भी समाजसेवी दलबीर सिंह के यहां एक विवाह कार्यक्रम में भाग लिया। उनके अलावा जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, प्रदेश संयोजक संजीव मंदौला, युवा हलकाध्यक्ष रामफल कादमा, समेत कई लोग मौजूद थे।