रोहतक, 1 नवंबर (निस)
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन संयोजक सुमिता भाटिया जांगड़ा के पति पर हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज महाबीर कालोनी के निवासियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेत्री सुमिता भाटिया जांगड़ा ने बताया कि 30 अक्तूबर को उनके पति कमलकांत के साथ जोहड़ की जमीन पर कब्जाधारियों द्वारा मारपीट की गई थी। उन्होंने बताया कि महाबीर कालोनी में पुराना पंचायती तलाब था, लेकिन पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों ने तालाब में मिट्टी भरकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा नेत्री ने बताया कि असमाजिक तत्व इसी की रंजिश रखे हुए थे और उसके पति पर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई। पुलिस अधीक्षक ने कालोनी वासियों को उचित जांच का आश्वासन दिया।