डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आज रोपेंगे लाखों पौधे
सिरसा, 13 अगस्त (हप्र) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मंगलवार को 21 दिनों की पेरोल मिलने के बाद उत्तरप्रदेश के बरनावा डेरे में पहुंचे। डेरा प्रमुख ने बरनावा डेरे में पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब के...
सिरसा, 13 अगस्त (हप्र)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मंगलवार को 21 दिनों की पेरोल मिलने के बाद उत्तरप्रदेश के बरनावा डेरे में पहुंचे। डेरा प्रमुख ने बरनावा डेरे में पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब के माध्यम से डेरा अनुयायियों से रूबरू हुए और कहा कि अपने-अपने घरों में रहें तथा कोई यहां (बरनावा) न आये। जैसे सेवादार भाई आपको बताएंगे, उसके अनुसार सेवा करनी है। डेरा प्रमुख के अवतार दिवस की खुशी में 14 अगस्त बुधवार को देश-विदेश की संगत लाखों पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देगी। पौधरोपण अभियान की शुरूआत बुधवार सुबह 7 बजे बरनावा डेरा से डेरा प्रमुख पौधे रोपित करके करेंगे। इसके पश्चात देश-दुनिया की साध-संगत पौधरोपण करेगी। 15 अगस्त को पावन एमएसजी भंडारा सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में शाम 6 बजे मनाया जाएगा। डेरा प्रमुख बरनावा डेरे से आॅनलाइन डेरा श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।

