Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गौसेवा आयोग को जीवंत कर गौवंश को समृद्ध कर रही नायब सरकार: डॉ. अरविंद शर्मा

कहा- गौसेवा संकल्प में भागीदारी करे जनता-जनार्दन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गांव भटगांव में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा को बुक्के देकर स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 2 मार्च (हप्र) सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने गौसेवा आयोग को जीवंत करते हुए गौवंश को समृद्ध बनाने व उनकी देखभाल पर जोर दिया है। आज हरियाणा में गऊ सेवा पर हर साल 510 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। ऐसे में आमजन को भी गऊ माता की सेवा करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।रविवार को गांव भटगांव में श्री धर्मार्थ गऊशाला के 125वें वार्षिकोत्सव एवं दानियों के अभिनंदन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की। आसपास के गांवों से आए जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश के संरक्षण के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने गौसेवा का जो संकल्प लिया है, उसमें जन-जन की भागीदारी जरूरी है। इसलिए हमें मिलकर गौवंश को समृद्ध स्थिति में लाने के मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बीते साल में भटगांव गौशाला में प्रदेश सरकार द्वारा 62.55 लाख रूपये की राशि जारी की गई, ताकि गौवंश के चारे को लेकर समिति को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, सदस्य राकेश मलिक, श्री धर्मार्थ गऊशाला भटगांव प्रधान बलवंत सिंह, महासचिव रामनिवास, संजय दहिया, राजेश सरपंच महीपुर, जिला पार्षद मोनू डागर, नीरज सरपंच भटगांव, राजेंद्र कालीरमण, नारायण, रमेश कुमार, सुभाष सिसोदिया आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×