चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में हुए कथित रजिस्ट्री घोटाले पर बृहस्पतिवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मामले पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं इनेलो विधायक अभय चौटाला आमने-सामने दिखे और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप जड़े। राजस्व एवं आपदा विभाग डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के पास है। कांग्रेस विधायकों ने भी मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
दरअसल, अभय सिंह चौटाला सहित कांग्रेस के 13 विधायकों ने रजिस्ट्री घोटाले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया हुआ था। इस पर चर्चा के दौरान अभय ने कहा कि प्रदेश के 32 शहरों में 30 हजार रजिस्ट्री गलत हुई हैं। दुष्यंत ने जब अपने जवाब में कहा कि रजिस्ट्री में कोई धांधली नहीं हुई तो अभय ने कहा कि सरकार ने अपने जवाब में ही दूसरी लाइन में साफ कहा है कि अर्बन एरिया डेवलपमेंट एक्ट के नियम-7ए में गड़बड़ हुई है। खुद सीएम कह चुके हैं कि घोटाला हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुग्राम में 7ए के तहत एनओसी दी गई। अधिकारी भी यह स्वीकार कर रहे हैं कि ऊपर तक पैसा जाता है। अभय ने कहा कि अधिकारियों को डराया गया और कहा गया कि अगर पैसा नहीं दिया तो नौकरी जाएगी। दुष्यंत पर सीधा हमला करते हुए अभय ने कहा, जजपा नेताओं के भी बयान आए हैं कि रजिस्ट्री में लेन-देन हुआ है। राजस्व अधिकारी पेंसिल से निशान लगा देते हैं और पैसा मिलने के बाद ही रजिस्ट्री होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी तो यहां तक कह रहे हैं कि खुद मंत्री के आदेश हैं कि जब तक मेरी तरफ से आदेश नहीं आएगा, रजिस्ट्री नहीं होगी। पंचकूला में ऐसे ही मामले का उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तहसीलदार दफ्तर बंद करके चला गया और डीसी के कहने के बाद भी नहीं आया। इनेलो नेता ने कहा कि मैं ऐसे कई लोगों के शपथ-पत्र भी दिलवा सकता हूं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।
तोशाम से विधायक पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को सस्पेंड किया है, इसका मतलब साफ है कि रजिस्ट्री में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। मुलाना के विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि भू-माफियाओं के अच्छे दिन आ गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने जवाब में कहा कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से ऑनलाइन एनओसी आ रही है। केवल 250 एनओसी ही लंबित हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक की सभी रजिस्ट्री की जांच करवाई जा रही है। पेंसिल से निशान लगाने के आरोपों को नकारते हुए दुष्यंत ने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में 495 करोड़ की आय हुई थी। इस साल 547 करोड़ की हुई है। अगर गड़बड़ होती तो ऐसा कैसे होता। अभय पर पलटवार करते हुए दुष्यंत ने कहा, इनकी खुद की रजिस्ट्री नहीं है। यदि गलत रजिस्ट्री का कोई ठेका लेकर घूमता है तो उसकी निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के मामले में बड़ा बदलाव किया है और इससे कई सदस्यों को दुख हो रहा है। रजिस्ट्री व एनओसी के मामले की सभी स्तर पर निगरानी हो रही है। पंचकूला के हरिपुर गांव से पूरा रिकार्ड मंगवाने का खुलासा भी दुष्यंत ने किया।