गोहाना, 19 अप्रैल (निस)
कोरोना काल में डिपोधारकों ने बीते साल अप्रैल से नवंबर तक 3 श्रेणियों में जो राशन बांटा था, उन 8 महीनों का बकाया कमीशन हासिल करने के लिए धक्के खा रहे हैं। इस पर सोमवार को गोहाना डिपोधारक एसोसिएशन की बैठक में कड़ा रोष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दलबीर सिंह आर्य ने की।
कोरोना काल में अप्रैल-नवम्बर 2020 का 8 महीने का स्पेशल राशन 3 श्रेणियों को मुहैया करवाया गया था। इनमें बीपीएल को प्रति कार्ड प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल, एक-एक किलोग्राम नमक, चने की दाल और चीनी दिए गए। ए.ए.वाई. को इस सामान में गेहूं प्रति राशन कार्ड 35 किलोग्राम दिया गया चाहे राशन कार्ड की यूनिट एक भी क्यों नहीं रही। ओपीएच श्रेणी को केवल 5 किलोग्राम गेहूं मिला। तीनों श्रेणियों को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलोग्राम गेहूं अलग से दिया गया।
डिपोधारक सुरेन्द्र, विनोद और नरेश ने बताया कि बकाया कमीशन की अदायगी 4 किस्तों में होनी है और हर बार 2 महीने का कमीशन दिया जाएगा। जनवरी महीने में जो फार्म भरवाए गए, वे अप्रैल-मई 2020 के 2 महीने के कमीशन के थे। फार्म जमा करवाए 3 महीने बीत चुके हैं, पर कमीशन नहीं दिया गया है।