रोहतक, 11 नवंबर (निस)
जिला डिपो होल्डर ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बुधवार को जिला डिपो होल्डर प्रधान धर्मपाल हुड्डा के नेतृत्व में काफी संख्या में डिपो होल्डर लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने बताया कि डिपो होल्डरों की पीओएस मशीनें ठीक से काम न करने के कारण राशन उपभोक्ताओं व उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की भी बड़ी समस्या है, जिस कारण मशीन काम नहीं करती है। इस अवसर पर दिनेश, विरेन्द्र किलोई, वजीर चिड़ी समेत कई डिपो होल्डर शामिल रहे।