यमुनानगर, 8 सितंबर (हप्र)
लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पहले से निर्धारित 15 परिवाद रखे गए जिनमें से 14 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया, एक परिवाद को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए। बैठक में विशाल गांव झगुड़ी की शिकायत थी कि उसके मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, उल्टा उसे ही दोषी मान रही है। उपपुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि जांच के बाद पाया गया है कि परिवादी द्वारा लगाये आरोप बेबुनियादी है। परिवादी की मांग पर मंत्री ने सोशल मीडिया से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए। इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांद्री कौशिक व जिला कष्ट निवारण समिति के चार सदस्यों को सौंपी गई।
सागड़ी गांव की सरपंच ने गांव के डिपो होल्डर पर आरोप लगाया कि वह राशन ठीक नही बांटता बल्कि राशन देते समय वह औरतों के साथ गाली-गलौज करता है और कहता है कि जिस सरपंच को वोट दी है, उसी से अपना राशन ले लो। मंत्री ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि डिपो होल्डर का डिपो रद्द करने और उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में कष्ट निवारण समिति की सदस्य संगीता सिंघला ने मांग की है कि प्यारा चौक से जगाधरी तक जो 7 करोड़ रुपये की लागत से नाला बना है, उस नाले से एक भी बूंद आगे नहीं जाती, यह नाला आगे जोड़ा नहीं गया है। विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है। मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को इस नाले से निकासी का प्रबंध किया जाए।
15 दिन में नया ट्यूबवैल लगाने के निर्देश
बैठक में साबापुर की सरपंच ने शिकायत की थी कि उनके गांव में पीने के पानी की समस्या है। जन स्वास्थ्य विभाग का टयूबवैल खराब है, इसलिए जल्द से जल्द दूसरा टयूबवैल लगाया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में तुरंत पीने के पानी की व्यवस्था की जाए और 15 दिनों के अंदर-अंदर नया टयूबवैल लगाया जाए।
मधुर कालोनी को वैध करने के लिए होगा सर्वे
बैठक में राजपाल निवासी मधुर कालोनी ने शिकायत की कि उनके आस-पास की सभी कालोनियां वैध हो गई है परंतु मधुर कालोनी अब तक पास नही हुई। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि जल्द ही एजैंसी से इस कालोनी का सर्वे करवाया जाएगा और सर्वे के बाद इस कालोनी को वैध करवाने के लिए भेजा जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि इस काम के लिए कमेटी बनाई जाएगी जिसमें वार्ड के पार्षद व अन्य लोग भी शामिल होंगे।
जयपाल सिंह खदरी के निधन पर जताया शोक
छछरौली/ जगाधरी (निस) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के भाई जयपाल सिंह के निधन पर शोक जताने के लिए शुक्रवार को मंत्री कमलेश ढांडा गांव खदरी में पहुंची। उन्होंने चेयरमैन भोपाल सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन की यह सत्य है कि मृत्यु एक दिन सबको आनी है। किसी भी सगे-संबंधी के जाने से बहुत दुख होता है,लेकिन ईश्वर की इच्छा के सामने किसी की भी नहीं चलती। वहीं हरियाणा के पूर्व डीजीपी डा. केपी सिंह, भाजपा विधायक लीला राम गुर्जर, पूर्व विधायक बंताराम बाल्मीकि, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद ठसका,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, एडवोकेट मुकेश कुमार आदि भी जयपाल सिंह के निधन पर शोक जताया।