सिरसा, 12 सितंबर(हप्र)
सिरसा डिपो व डबवाली सब डिपो के कर्मचारियों व डिपो लेवल की समस्याओं को लेकर जिला डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने डिपो महाप्रबंधक शेर सिंह के साथ दो घंटे तक वार्तालाप की। कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओं से जीएम रोडवेज को अवगत करवाया। जीएम रोडवेज ने हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का डिपो प्रधान को आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने बताया कि सिरसा डिपो वर्कशॉप के अंदर जो एक बड़ा पानी का टैंक बना हुआ है, उसमें काफी समय से सप्लाई न आने की वजह से बंद पड़ा है, उसकी साफ-सफाई व मरम्मत करवा के नहरी पानी की सप्लाई करवाई जाएगी, ताकि पीने के पानी की दिक्कत न आए। ओढ़ां बस स्टैंड के दोनों गेट टूटे हुए हैं। बसों को आने-जाने में काफी दिक्कत आ रही है।