चंडीगढ़, 3 नवंबर (ट्रिन्यू)
कोरोना महामारी से राहत के बीच अब डेंगू ने हरियाणा को चपेट में लिया हुआ है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों में भले ही मरीजों की संख्या कम हो, लेकिन प्रदेश के हर जिले में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, अनेक ऐसे मामले हैं, जिनमें डेंगू मरीजों को प्लेट्लेट्स की जरूरत पड़ी है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डेंगू का प्रकोप अधिक भी है और खतरनाक भी।
केंद्र सरकार ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर नोटिस लिया है। अकेले हरियाणा ही नहीं बल्कि 8 अन्य राज्यों में भी डेंगू का ‘डंक’ लोगों को परेशान कर रहा है। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में भी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम इन राज्यों में भेजने का निर्णय लिया है।
दीवाली के बाद यह टीम राज्यों का दौरा कर डेंगू से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार करेगी। इस बाबत सभी राज्यों के मुख्य सचिव व हेल्थ सेक्रेटरी से जानकारी भी मांगी गई है। राज्यों की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम केंद्र ने भेजने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजधानी–दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत व रोहतक ही नहीं यमुनानगर, पंचकूला व अंबाला सहित प्रदेश के हर हिस्से में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
वायरल और टायफाइड बुखार भी चल रहे साथ
प्राइवेट अस्पतालों के अलावा क्लीनिक, बीएएमएस डॉक्टरों सहित छोटे-बड़े गांवों में भी डॉक्टरों के यहां इन दिनों बुखार के सबसे अधिक मरीज आ रहे हैं। डेंगू के अलावा वायरल और टाइफाइड की बीमारी भी साथ ही चल रही है। ऐसे में टेस्टिंग लैब में भी इन दिनों ब्लड सैम्पल देने वालों की लाइन लगी रहती हैं। बहरहाल, केंद्र की टीम आने के बाद हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तय करेगा। फोगिंग नहीं होने की वजह से भी डेंगू का मच्छर इस बार अधिक पनपा है।