अम्बाला शहर, 10 अक्तूबर (हप्र)
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच क्षेत्र में डेंगू के डंक ने चिंता बढ़ा दी है। अभी तक जिला में करीब 75 मामले सामने आ चुके हैं। एक ओर अभी फोगिंग का काम न के बराबर है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए बीमारी का पता लगाने वाला डेंगू सिरोलोजी टेस्ट एकदम नि:शुल्क करने का फैसला लिया है। तेजी से फैल रहे वायरल के कारण निजी चिकित्सकों के पास भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
दरअसल पिछले सीजन की तुलना में अभी कि इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ाेतरी रिकाॅर्ड की जा रही है और अभी कि यह डेढ़ गुना है। डेंगू का सीजन आमतौर पर 15 नवंबर तक चलता है। हर वर्ष इस सीजन से पहले नगर निगम पूरे क्षेत्र में फोगिंग का काम करता है, लेकिन योजना बनाये जाने के बावजूद इस बार फोगिंग का काम दम तोड़ता नजर आ रहा है।
कालका के 7 घरों में लारवा, करवाई फोगिंग
पिंजौर (निस) : खेड़ा सीताराम कालका में सब डिवीजनल होस्पिटल की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। मेडिकल सुपरवाइजर जगत सिंह ने बताया कि एसएमओ कालका के निर्देश पर 150 से अधिक घरों में किए गए सर्वे में 7 घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला है। तुरंत सभी घरों में फोगिंग करवाई और गलियों में खड़े पानी में दवा डाली गयी।
मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए 50 टीमें जुटी
उप सिविल सर्जन डॉ. सुखप्रीत सिंह की माने तो अभी तक करीब 75 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू से बचाव के लिए प्राइवेट अस्पतालों में महंगे दामों पर होने वाले डेंगू सिरोलोजी टेस्ट को करने के लिए विभाग ने 3 सेंटर बनाए हैं। विभाग द्वारा बनाई गई 50 ब्रीडिंग चेक करने वालों की टीमें भी अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में निरंतर सर्वे कर रही हैं।