अम्बाला शहर, 15 मई (हप्र)
सर्व समाज के बैनर तले 16 मई को कुछ लोगों के नेतृत्व में अम्बाला शहर में स्थानीय विधायक असीम गोयल व साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। आरोप है कि विधायक ने एक कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर देश को बांटने व सांप्रदायिकता फैलाने का काम किया है।
इस काम के लिए एसजीपीसी मेंबर हरपाल सिंह मच्छोंडा, शिअद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जत्थेदार सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, एसजीपीसी के निवर्तमान सदस्य गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, इनेलो नेता ओंकार सिंह, मुस्लिम समाज से अब्दुल गफ्फार खान समेत अन्य ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की शपथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर सरकार व प्रशासन के नकारात्मक रवैये को लेकर 16 मई दिन सोमवार को रोष मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह सुबह 9 बजे गुरुद्वारा मंजी साहिब से प्रारंभ होगा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर संपन्न होगा। पत्रक में कहा गया कि मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगा व इसमें हिंदू, सिख, मुस्लिम व ईसाई आपसी एकता दिखाते हुए सम्मिलित होंगे अर्थात सभी धर्म के अनुयायी शिरकत करेंगे।
बता दें कि एक मई को सेक्टर-9 के अग्रवाल भवन में समान नागरिक आचार संहिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सुदर्शन चैनल के मुखिया सुरेश चव्वान के व विधायक असीम गोयल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। संगोष्ठी के बाद सुरेश चव्वाण ने सबको हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए संकल्प दिलाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सिख समाज ने एतराज जताते हुए विधायक के खिलाफ बैठक कर मामला दर्ज करने की मांग रखी थी।