भिवानी, 11 जनवरी (हप्र)
डाडम पहाड़ में खनन कार्य जल्दी शुरू करवाने की मांग को लेकर डाडम-खानक के ग्रामीण, मजदूर, गाड़ी मालिकों ने प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण अमित लाल, मोहित, अजमेर डाडम ने बताया कि एक जनवरी को पहाड़ खिसकने की घटना के बाद से डाडम क्षेत्र में खनन कार्य बंद हो गया है। 20 वर्षों के दौरान डाडम स्टोन क्रेशर में यहां के मजदूर, ड्राइवर व क्रशर मालिक काम करने को मजबूर हैं। कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी एनजीटी के नियम व कई बार कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण खनन कार्य बंद रहा। जिसके कारण 40 हजार लोगों की रोजी-रोटी सीधे रूप से प्रभावित हो रही है। फरवरी 2019 में फिर से डाइम में खनन कार्य शुरू हुआ, जिसके कारण सबको रोजगार मिल रहा था, लेकिन हादसे के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। अब काम फिर बंद है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द खनन कार्य शुरू कर और रोजगार बचाने की मांग की गई है। इस अवसर पर मनोज श्योराण, सतीश डाडम, अमित बागनवाला, अजमेर डाडम, रामपाल, चिंकू डाडम, सतबीर सांगा, बादल छपार, सोमबीर, रविन्द्र सरल, रूपेश मौजूद थे।