कैथल, 26 अगस्त (हप्र)
आशा वर्करों ने आज अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय का घेराव किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए। बुधवार को प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्वजीत कौर ने की तथा मंच संचालन आशा वर्कर्ज यूनियन जिला कमेटी सदस्य और पूंडरी ब्लॉक की प्रधान सुमन कश्यप ने किया। आशा वर्करों ने अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार सुदेश मेहरा को दिया। सर्वजीत कौर ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर गत 7 अगस्त से लगातार हड़ताल पर बैठी हैं, परंतु प्रशासन और सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही बातचीत के लिए उनके पास कोई बुलावा आया है। इस स्थिति को देखते हुए सर्व कर्मचारी संघ भी उनके समर्थन में आ गया।
इससे पूर्व हनुमान वाटिका में भारी संख्ख्या में आशा वर्कर्ज व सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और एक रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे तथा सचिवालय का घेराव कर दिया। इस अवसर पर उप प्रधान संतोष, चरणजीत कौर, सुदेश फरीबाद, रामदेई, राजबाला पाई, मंजीत ढांड, ममता ढांड, रीना गोरांखेड़ी, कविता हाबड़ी, सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह, जसबीर सिंह, प्रेम कुमार आदि भी उपस्थित थे।
जीटी रोड पुल के नीचे दिया धरना

पानीपत (एस) : सीटू से संबंधित आशा वर्कर्स की राज्य कमेटी के आह्वान पर हड़ताल बुधवार को 20वें दिन भी जारी रही। वहीं आशा वर्कर्स ने बुधवार को लघु सचिवालय का घेराव करके रोष प्रदर्शन किया और जीटी रोड पुल के नीचे धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता यूनियन की जिला उप प्रधान सविता ने की जबकि मंच संचालन पिंकी ने किया। आशा वर्करों को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त ने कहा कि पिछले 19 दिनों से आशा वर्कर्स हड़ताल कर प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार ने अभी तक भी कोई सुध नहीं ली है। धरने को एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह, उपप्रधान राजपाल, जयभगवान, सुरेंद्र मलिक व सविता मलिक ने भी संबोधित किया। जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव पायल, उपप्रधान उपासना, कैशियर कमलेश व सहसचिव कौशल्या शामिल रही।