टोहाना, 13 फरवरी (निस)
हिसार-लुधियाना रेलमार्ग पर पड़ने वाले उपमंडल के महत्वपूर्ण जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियों का दो वर्ष से ठहराव बंद किये जाने से खफा व्यापारी संगठनों, दैनिक यात्रियों एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हजारों की संख्या में धरना देकर रेलवे नीति का कड़ा विरोध जताते हुए स्टेशन पर पुरानी समय सारिणी बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि उन्हें पक्का मोर्चा लगाने के लिए मजबूर न किया जाए।
रोष प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी, कर्मचारी, छात्र, अनाज मंडी व सब्जी मंडी के व्यापारी, पंच-सरपंच, जिला परिषद् सदस्य, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेलवे की नीति का विरोध करके पुरानी समय सारिणी अनुसार ट्रेनों के ठहराव किए जाने की मांग को लेकर रेलमंत्री, सांसद सुनीता दुग्गल, डीआरएम को ज्ञापन भेजे। रोष प्रदर्शन की सूचना पिछले गई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने से रेलवे पुलिस ने जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी।
व्यापार मंडल प्रधान राजेन्द्र ठकराल, किसान संगठन प्रतिनिधि रणजीत ढिल्लों, भाकियू से जोगेन्द्र सिह ने बताया कि हलके से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन से आवागमन करते थे, लेकिन पहले कोरोना का हवाला दिया गया, बाद में यहां पर ट्रेनों का ठहराव बिल्कुल बंद कर दिया गया। धरने में शामिल लोगों ने चेतावनी देकर कहा कि उन्हें जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर पक्का मोर्चा लगाने के लिए मजबूर न किया जाए।