पानीपत (निस) :
बिजली निगम के जेई की बहाली को लेकर बिजली कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को भी अधीक्षक अभियंता आपरेशन पानीपत यूएचबीवीएन के कार्यालय के बाहर लगातार पांचवे दिन विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव आपरेशन पानीपत के राजेश रावल जेई ने की। सर्कल सचिव ने कहा कि जब तक राजकुमार जेई को बहाल नहीं किया जाता व कर्मचारियों के रुके हुए कार्य पूरे नहीं किए जाते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राधा कृष्ण व तेजबीर मान ने कहा कि अगर कर्मचारियों की लंबित मांगों का उचित समाधान नहीं किया तो प्रदर्शन जारी रहेगा।