सिरसा, 7 फरवरी (निस)
जिला के गांव बालासर के मजदूरों ने बाबा विश्वकर्मा कामगार यूनियन के प्रधान बलकार रामगढ़िया की अध्यक्षता में फैमिली आईडी को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी को आधार बनाकर मजदूरों के स्कीमों वाले फार्म रद्द किये जा रहे हैं, जिस तरह फैमिली आईडी को जाति प्रमाण पत्र और इनकम प्रमाण पत्र और उसके काम के रूप में देखा जा रहा है, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र और इनकम प्रमाण पत्र व अन्य कई प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किए जाते हैं जबकि फैमिली आईडी किसी भी अधिकारी द्वारा जारी नहीं की गई। लोगों ने एक सुर में बोला कि फैमिली आईडी को सिर्फ परिवार पहचान पत्र के रूप में देखा जाए। वहां पर एकत्रित मजदूरों ने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। यूनियन के प्रधान बलकार रामगढिय़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार अब परिवार पहचान पत्र में जाति वेरिफिकेशन का जिम्मा पटवारियों को देने जा रही है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यूनियन सरकार से मांग करती है कि सबसे पहले फैमिली आईडी में जो गलतियां हुई हैं, वह किसी उच्च अधिकारी से वेरीफाई करवाई जाएं।