होडल, 21 अगस्त (निस)
औषधि सराय होडल में लगातार कई महीनों से वाटर सप्लाई का पानी नहीं आने से खफा महिलाओं ने एसडीएम आफिस में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। औषधि सराय घारम पट्टी होडल की महिलाओं का कहना है कि पिछले लगभग 10 सालों से उनके मोहल्ले में वाटर सप्लाई पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर के कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है । महिलाओं का कहना है कि लगभग 6 माह से उनके घरों में वाटर सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है। जिसकी शिकायत होडल जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ,जेई से भी की गई है, लेकिन उनके द्वारा भी इस समस्या का समाधान न करने के कारण आज महिलाएं लघु सचिवालय स्थित एसडीएम होडल कार्यालय पर पहुंची।
एसडीएम के आफिस में नहीं मिलने पर महिलाएं गुस्से में आ गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो परिवारों वालों के साथ रोड जाम करेंगे।