भिवानी, 14 सितंबर (हप्र)
जिले के गांव कायला में दूषित पेयजल आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जन स्वास्थ्य विभाग व आला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके गांव में चार से पांच माह से दूषित पेयजल की सप्लाई आ रही है। जिसके चलते गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीण ऋषि ने बताया कि उनके गांव में जलघर बना हुआ है, लेकिन जल घर का पानी फिल्टर करने का सिस्टम खराब हो चुका है। दोनों नहरों से जल घर का कनेक्शन होने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में टैंकों में पानी होने के बावजूद टैंक की सफाई नहीं की गई है, जिसके चलते टैंक में गंदगी फैली हुई है। उन्होंने बताया कि गंदा पानी वाटर सप्लाई पानी में मिक्स होकर आता है, जिससे ग्रामीणों को दूषित पेयजल मिलता है।