फरीदाबाद, 7 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर ऑफ इंडिया) की फरीदाबाद इकाई की मीटिंग जिला प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में हुई और मंच संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सचिव रेखा रानी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को एसटीएफआई के आह्वान पर नई शिक्षा नीति 2020 के विरोध में तथा पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए जिला स्तर पर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से दिया जाएगा। 12 दिसंबर को जिला स्तर पर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य भर में छंटनीग्रस्त कर्मचारियों के समायोजन के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा।
‘निजीकरण को मिलेगा बढ़ावा’
जिला प्रधान भीम सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह से निजीकरण को बढ़ावा देने वाली है। सरकार को जन शिक्षा के ढांचे को सिकोड़ने की बजाय उसका विस्तार करना चाहिए। खंड प्रधान सतीश अधाना, खंड प्रधान उपकार फोगाट, जिला संगठन सचिव वीरेंद्र जाखड़, जिला ऑडिटर गोविंद सिंह तोमर, राजेश कुमार, योगेश कुमार, सतीश सिंगला ने भी अपने विचार रखे।
यूपीएसी पास करने वाली देवयानी सम्मानित
नारनौल (निस) : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन आॅफ इंडिया ने गांव कांवी निवासी देवयानी सुपुत्री विनय सिंह को शाॅल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने कहा कि देवयानी ने यूपीएससी में पूरे देश में 11वां स्थान प्राप्त कर न केवल जिला महेन्द्रगढ़ का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। देवयानी के दादाजी स्वर्गीय जयदयाल भी अध्यापक थे। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव अमीलाल गुर्जर, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रामौतार, राज्य कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य दिनेश यादव सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।