फतेहाबाद, 24 अगस्त (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाढ़ से खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर किसानों का पक्का पड़ाव बृहस्पतिवार को नौंवे दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को किसान प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर बाढ़ प्रभावित किसानों को तुरंत राहत दिए जाने की मांग की। पड़ाव की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जगतार सिंह, निर्भय सिंह, लाभ सिंह, सुखविंद्र सिंह जेई, हरजिंद्र सिंह चहल ने की। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक एक-एक किसान को मुआवजा नहीं मिलता, पड़ाव जारी रहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही को 2 महीने बीतने को हैं। मुआवजे की मांग को लेकर पड़ाव को 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन प्रशासन व सरकार द्वारा अभी तक हुए नुकसान की गिरदावरी का काम पूरा नहीं किया गया है, इसलिए संयुक्त मोर्चा द्वारा पड़ाव को जारी रखते हुए 31अगस्त को हल्का फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चा की मांग है कि बाढ़ से बर्बाद फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़, जहां फसल बोई जा चुकी है उसका 30 हजार प्रति एकड़, ठेके पर फसल बिजाई करने वालों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।