पानीपत, 18 दिसंबर (निस)
ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की सर्कल कमेटी की मीटिंग सरकार की नीतियों के खिलाफ शनिवार को सर्कल सचिव मदन कुमार की अध्यक्षता में गोहाना रोड पॉवर हाउस में हुई, जिसमें तीनो यूनिटों के प्रधानों व राज्य कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्कल सचिव मदन कुमार ने बताया कि सभी सर्कलों मे 22 दिसंबर को राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों की मागों को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे। इस प्रदर्शन के बाद बिजली निगम मैनेजमेंट ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो मैनेजमेंट के खिलाफ यूनियन चारों जोनों पर प्रदर्शन करेगी। जिसमे पंचकूला में जनवरी को, हिसार में 12, रोहतक में 19 और गुरूग्राम में 28 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। मीटिंग को राज्य कमेटी सदस्य ईश्वर शर्मा, सोमपाल रावल, सतेंद्र पुनिया, शिवकुमार आदि ने संबोधित किया।
मांगों को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
सिरसा (निस) : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्यों की बैठक आज उपमंडल अध्यक्ष शीशपाल की अध्यक्षता में कालांवाली मेंं हुई जहां प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत, जसवंत व सुशील पहुंचे। अनुबंधित कर्मचारियों की परेशानियों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने मांगपत्र एसडीओ रवि कुमार को भी सौंपा। सदस्यों ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण उन्हें ज्यादा दिक्कत आ रही है। अनुबंधित कर्मचारी को जेई द्वारा पोल पर चढ़ाया जाता है, जबकि कार्यालय में टेक्निकल कर्मचारियों को कार्यालय में या फिर जेई के कार्यालय में मुन्शी बनाकर बिठा रखा है । अनुबंधित कर्मचारी के साथ नियमित कर्मचारी की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। इस मौक पर निहाल सिंह, जीवन ठाकुर, संदीप बराड़, राम भगत आदि मौजूद थे।