कैथल, 31 मार्च (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर नगरपरिषद कार्यालय पर लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान महेन्द्र बिड़लान ने व संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक ने किया।
संघ के राज्य उपमहासचिव शिवचरण, ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान बिट्टू बहोत व कैशियर जगदीश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की काफी समय से लंम्बित मांगों व समस्याओं को लेकर 24 मार्च को जिला पालिका आयुक्त की संगठन के साथ मीटिंग हुई थी और नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी भी इसमें उपस्थित थे।
बातचीत के दौरान ही संगठन ने मांगों को लागू न करने पर 30 मार्च से आंदोलन शुरू करने का पालिका प्रशासन को नोटिस दिया था। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में रात्रि के 65 सफाई कर्मचारियों का 5 महीने का व ऑफिस के 25 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों 4 महीने का वेतन जारी करवाना, रात्रि सफाई का नए सिरे से टेंडर जारी करते हुए इन सभी 65 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेना, 136 पे रोल के कर्मचारियों का बकाया एरियर, जूते व गर्मी की वर्दी देना, डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों को डीसी रेट जारी करवाने व ईएसआई व ईपीएफ समय पर जमा करवाना, सभी दारोगाओं की बीट पर महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय का प्रबंध करना, सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना, 75 सफाई कर्मचारियों को दक्रतरों व जनप्रतिनिधियों के घरों की सफाई करवाने की बगार को बंद करते हुए उनसे फील्ड में सफाई का काम लेना शामिल हैं। इस अवसर पर लक्की पुहाल, अनिल टांक, गौरव टांक, जसबीर सिंह, महेन्द्रो देवी, सीमा, वर्षा रानी, रेखा रानी, नगरपरिषद कार्यालय से बलवान सिंह, जौबन सिंह, टिंकू शर्मा, जयदीप व फायर से जिला प्रधान मनोज कुमार, जयप्रकाश व शमशेर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।