फरीदाबाद, 21 सितंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम सहित अन्य पालिकाओं, परिषदों, निगमों के छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को बहाल करने तथा मुख्य अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा की बहाली की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आज विरोध सभाओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर निगम के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के समय निगम मुख्यालय बीके चौक पर विरोध सभा की और निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। कर्मचारियों ने वेतन एवं पेंशन का भुगतान करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया जात, कर्मचारियों के एरियर का भुगतान करने तथा एप 311 के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाने के आदेशों का विरोध किया और प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन, पेंशन सहित कर्मचारियों के एरियर, सेवानिवृत्ति लाभ लंबित है। गुरुग्राम सहित छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने, अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा को बहाल करवाने के लिए 24 सितंबर को पूरे प्रदेश में उल्टी जादू व काले झंडे लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे। इकोग्रीन को दिए गए ठेके के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी सफाई कर्मचारियों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और जनता का ध्यान विकास कार्यों से हटाकर केवल सफाई कर्मचारियों पर केंद्रित करना चाहते हैं।