सोनीपत, 25 मई (हप्र)
जिले के गांव किलोहडद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) का कार्य चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनियां ने ग्रामीणों के साथ लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और बाद में अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब काम चालू करने में देरी की गई तो इसको लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पूर्व पार्षद संजय बड़वासिनयां किलोहडद के ग्रामीणों और युवाओं के साथ लघु सचिवालय पहुंचे सालों से बंद पड़े आईआईआईटी के कार्य को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में इसका काम शुरू हुआ था। मगर उनकी सरकार जाने के बाद यहां पर काम बंद कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आईआईटीआई का कार्य जल्द चालू नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रदीप, मोनू शर्मा, सतीश भाटिया, कप्तान कपिल, राजवीर सिंह, सूरज, आशु, राजेंद्र कुमार, सतबीर, योगेश व कुलदीप आदि मौजूद रहे।