करनाल, 21 जुलाई (हप्र)
वेतन में बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर आशा वर्कर यूनियन ने बृहस्पतिवार को बारिश के बावजूद प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंची। सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए उन्होंने नारेबाजी की और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी के रुपए एक हजार की प्रोत्साहन राशि नही दी जाती, तब तक कोई भी आशा कोरोना से संबंधित कोई कार्य नही करेगी। प्रदर्शनकारियों की अध्यक्षता जिला प्रधान कविता और सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी ने की और कहा कि सरकार आशा वर्कर यूनियन के राज्य नेतृत्व से तीन बार वार्ता कर चुकी हैं। बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा, लेकिन अब तक समस्या जस की तस है। इस दौरान सरकार को आगाह करते हुए घोषणा की गई कि यदि 10 दिनों में मानी गई मांगों को लागू नहीं किया जाता तो राज्य कमेटी की मीटिंग बुलाकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर जिला सचिव सुदेश ,पूनम, कान्ता, नीरू, गुड्डन, लक्ष्मी, सुमन, सुनीता, सुरेशो, सतपाल सैनी, ओपी माटा, जगपाल राणा, ममता, कविता मौजूद थीं।