झज्जर (हप्र) :
नीट, जेईई की प्रवेश परीक्षाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के दीपक देशवाल और एडवोकेट बिजेन्द्र रंगा ने कहा कि करोना महामारी के दौरान इन परीक्षाओं का आयोजन कराने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है और इससे बच्चों की सेहत और परीक्षा सेंटर आने जाने में समस्या पैदा होगी।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। इन परीक्षाओं से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है सरकार उनकी शिकायतों को सुनने, उन पर विचार करने और सभी के लिए स्वीकार्य समाधान खोजने से मुख मोड़ रही है।