मंत्री के आवास पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कैथल, 16 जुलाई (हप्र) जन शिक्षा अधिकार मंच ने रविवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन कर धरना दिया और एक मांग-पत्र भी दिया। धरने की अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री ने की। जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समर्थन...
Advertisement
कैथल, 16 जुलाई (हप्र)
जन शिक्षा अधिकार मंच ने रविवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन कर धरना दिया और एक मांग-पत्र भी दिया। धरने की अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री ने की। जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समर्थन करते हुए कर्मचारी व किसान नेताओं ने कहा कि शिक्षक सुरेश पर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए, बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए शहर, कस्बों और बड़े गांव में शिक्षा अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत नए स्कूल खोले जाएं। जिले में लड़कियों के बंद किए गए मिडिल स्कूलों को दोबारा खोला जाए। इसके बाद उन्होंने राज्यमंत्री के निवास के सामने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
Advertisement
Advertisement
