नरवाना, 19 मई (अस)
बद्दोवाला टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों ने बुधवार को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बिजली निगम के एक्सईएन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि दक्षिण हरियाणा व उत्तर हरियाणा बिजली निगम के कार्यों में भारी अंतर देखा जा रहा है। ट्यूबवैल कनेक्शन लेने के लिए बिजली पोल की कीमत दहबि निगम में उहबि निगम के मुकाबले 70 हजार रुपये प्रति पोल अधिक ली जा रही है जो किसी भी कीमत पर तर्कसंगत नहीं है। इससे दहबि निगम के किसानों को भारी चपत लग रही है। ज्ञापन में इस अंतर को समाप्त करने व अन्य मांगों का समाधान करने को कहा गया है।