नारनौल, 29 अगस्त (हप्र)
विधानसभा पर प्रदर्शन करने जा रही आशा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज जिला की आशा कार्यकर्ताओं ने दमन विरोधी दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने लघु सचिवालय के पार्क से महेंद्रगढ़ रोड होते हुए महावीर चौक तक स्वास्थ्य मंत्री की शवयात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया। इसके बाद महावीर चौक पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया गया। इस मौके पर सीआईटीयू के जिला सचिव रोहतास गोठवाल ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की आशा वर्कर्स अपनी मांगों ओर समस्याओं को लेकर 22 दिनों से हड़ताल पर चल रही हैं। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 12 अगस्त को आशा वर्कर्स को विश्वास दिलवाया था कि आपकी समस्याओं का वार्ता बुलाकर जल्दी समाधान किया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई समझौता वार्ता सरकार ने नहीं बुलाई। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के विधायक ने आशा वर्कर्स की मांग उठाई थी।