रेवाड़ी, 7 अक्तूबर (निस)
भारतीय किसान संघ के रामकिशन महलावत के नेतृत्व मेें बावल के किसानों ने एसडीएम मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जिस गति से बाजरे की खरीद हो रही है, उस अनुसार तो सभी किसानों का बाजरा एक साल में भी नहीं खरीदा जा सकेगा। ज्ञापन में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान 2 दिनों में नहीं हुआ तो 10 अक्तूबर को किसानों की पंचायत बुलाई जाएगी और आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। रामकिशन महलावत ने बताया कि बावल के 7 हजार किसानों ने बाजरा बेचने हेतु पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। लेकिन मंडी में एक दिन में मात्र 20 किसानों की फसल बिक पा रही है। इससे किसान चिंतित हैं, 45 दिनों बाद खरीदी बंद हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि फसल खरीदी हेतु किसानों की संख्या 250 की जाये। यदि ऐसा नहीं किया गया तो 10 अक्तूबर को किसान पंचायत कर आगामी रणनीति तय करेंगे। एसडीएम ने एक-दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर महेंद्र, सुमेर जेलदार, ईश्वर महलावत, भजनलाल आसलवास, रणसिंह सरपंच झाबुआ, पालिका उप चेयरमैन चेतराम रेवाड़ीया, कृष्ण, गजराज, हीरालाल, सुमेर शेखपुर, हुकम गुर्जर, हरीपाल नम्बरदार, होशियार नम्बरदार और बीरसिंह जलियावास उपस्थित थे।