रोहतक (निस) : हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने सरकार द्वारा विभाग का निजीकरण करने के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने का भी आरोप लगाया और 27 अगस्त को करनाल में प्रदेशस्तरीय आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया।
बृहस्पतिवार को संघ के प्रधान मित्रपाल राणा के नेतृत्व में कर्मचारी तिलियार व मैना पर्यटक स्थल में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मित्रपाल राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की आड़ में हरियाणा पर्यटन विभाग की बेशकीमती जमीन को अपने चहेते पूंजीपतियों को देना चाहती है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर युद्धवीर सिंह खत्री, सुभाष चन्द्र देशवाल, टीकाराम, लच्छीराम, रामकरण पुनिया, जोगेन्द्र दलाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।