यमुनानगर, 10 सितंबर (हप्र)
सरकार और मुंबई नगर निगम द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरोध और उसके दफ़्तर पर अतिक्रमण के नाम पर की गई तोड़फोड़ के विरोध में बृहस्पतिवार को ज़िला करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर रोष प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की। प्रर्दशनकारियो ने बाद में राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना के विक्रांत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार एक हिटलरशाही सरकार की तरह काम कर रही है । किसी को भी बोलने की आजादी नही है। जिस प्रकार से कंगना ने सुशांत के केस में बेबाक बात कही है और फ़िल्म इंडस्ट्री में नशे के एक बड़े स्कैंडल का भांडा फोड़ा है, उससे महाराष्ट्र सरकार परेशान है। उन्होंने कहा कि शिव सेना के राज्यसभा सांसद व शिवसेना के सामना पत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय राउत द्वारा कंगना के साथ वाद-विवाद को लेकर मामला गरमा गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर मुंबई नगर निगम ने कंगना के दफ़्तर पर अतिक्रमण के नाम पर बदले की भावना से कम समय का नोटिस देकर तोड़फोड़ की।